मिशन न्यूयॉर्क पर नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन में मेगा शो के बाद आज मिशन न्यूयॉर्क पर हैं. पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय जाएंगे और जलवायु परिवर्तन पर आयोजित शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगा. इसके बाद पीएम मोदी यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे.
संयुक्त राष्ट्र की बैठकों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी, नाइजर के राष्ट्रपति महमदोउ इसोउफउ, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेपे कोंटे, यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा एच फोर से मिलेंगे. इसके बाद पीएम मोदी आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों को लेकर दुनिया के कई नेताओं के साथ बात-चीत करेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ बातचीत करेंगे.