मिनी चीता रोबोट एक सेकंड में ले सकता है 30 फैसले, दबे पैर चलने की है खूबी
मैसाचुसेट्स इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने चार पैर वाला एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो एक सेकंड में 30 फैसले ले सकता है साथ ही अधिकतम 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। वहीँ इसे मिनी चीता नाम दिया गया है। यह किसी भी स्थिति में सीधा हो सकता है। बता दे संतुलन खोने पर यह आगे और पीछे उलटकर फिर से दौड़ने की स्थिति में आ जाता है। इसमें चीते की तरह दबे पैर चलने की खूबी है। हाल ही में इस रोबोट का फुटबॉल खेलते हुए वीडियो सामने आया है।
आगे बता दे मैसाचुसेट्स इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर ने कहा, “मुझे यूट्यूब पर अफ्रीकन चीता देखना पसंद था। उसकी खूबसूरती से प्रभावित होकर ही मैंने अपने दो ग्रेजुएट छात्र बेन कॉट्ज और जेरेड डि कॉर्लो को चीता जैसा रोबोट बनाने की चुनौती दी है। वहीँ मिनी चीता और वास्तविक चीता की स्पीड में 10 गुना का अंतर है।” अफ्रीकन चीता 120 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकता है, जबकि मिनी रोबोट की अधिकतम रफ्तार मात्र 14 किलोमीटर प्रति घंटा ही है।
POSTED BY : KRITIKA