मिडलवेट स्पोर्ट-नेकेड बाइक केटीएम 790 ड्यूक भारत में हुई लॉन्च
KTM ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित मिडलवेट स्पोर्ट-नेकेड बाइक 790 Duke लॉन्च कर दी है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये बताई जा रही है। अब यह बाइक भारत में केटीएम का फ्लैगशिप मॉडल है। अभी इसे बीएस4 इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है और सिर्फ 100 यूनिट बाइक भारत के लिए अलॉट की गई हैं। भारत में यह CKD यूनिट के रूप में आएगी तो वहीँ इसका लुक काफी शार्प और अग्रेसिव दिया गया है।
केटीएम 790 ड्यूक में शार्प स्टाइल फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलैम्प, स्प्लिट सीट्स और एलईडी टेललाइट दी गई हैं। बाइक का एग्जॉस्ट सीट के नीच रखा गया है। 790 ड्यूक इंटरनैशनल मार्केट में पहले से उपलब्ध है। इसमें 799cc, पैरलल-ट्विन इंजन है, जो 105hp का पावर और 86Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।