मिग-27 लड़ाकू विमान की वायुसेना से हुई विदाई
जोधपुर एयरबेस से भारतीय वायुसेना के स्थापित मिग-27 विमानों ने आखिरी उड़ान भरी है। आपको बता दे तीन दशक से अधिक समय तक भारतीय वायुसेना की सेवा करने के बाद, मिग-27 के बेड़े ने अपनी अंतिम उड़ान भरी।
भारत में ‘बहादुर’ नाम से प्रसिद्ध मिग-27 का राष्ट्र के लिए सेवा का तीन दशकों से लंबे समय का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। इन विमानों ने शांति और युद्ध दोनों के दौरान देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है।
POSTED BY
RANJANA