मारुती सुजुकी ने इस कार पर घटाई 1 लाख रुपये कीमत
कारों की कीमत को कम करने के दूसरे राउंड में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पसंदीदा हैचबैक कार बलेनो आरएस की कीमत में बड़ी कटौती की है. कंपनी की तरफ से जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के अनुसार बलेनो आरएस पहले के मुकाबले 1 लाख रुपये सस्ती हो गई है. अब कार का दिल्ली में एक्सशोरूम प्राइज 7,88,913 रुपये है, पहले इसकी शुरुआती कीमत 8.88 लाख रुपये थी.
आपको बता दे मारुति बलेनो आरएस हाई परफॉर्मेंस हैचबैक कार है. इसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन है. यह 20 प्रतिशत ज्यादा पावर देता है. बलेनो आरएस का इंजन 101एचपी पावर और 150 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स है.
बताया जा रहा है कि बलेनो तो भारत में काफी सफल रही लेकिन बलेनो आरएस की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. ऐसे में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने कीमत में कटौती का फैसला किया है.