मायावती के पूर्व सचिव फसे आयकर विभाग के झांसे में
आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नेतराम की 230 करोड़ की ‘बेनामी’ संपत्ति जब्त की तो वहीँ बताया कि विभाग ने दिल्ली, नोएडा, कोलकाता और मुंबई में 19 अचल संपत्ति जब्त की हैं।
अधिकारी के मुताबिक बेनामी संपत्ति लेन-देन निषेध कानून, 1988 की धारा 24(तीन) के तहत विभाग की दिल्ली जांच इकाई ने नेतराम के खिलाफ जब्ती का अस्थायी आदेश जारी किया है। अधिकारी के मुताबिक जांच में पता चला है कि पूर्व अधिकारी ने अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर ली गईं विभिन्न बेनामी संपत्तियों में अपनी अघोषित नकदी का निवेश किया था।