माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किये नए प्रोडक्ट
न्यूयॉर्क में हुए माइक्रोसॉफ्ट हार्डवेयर इवेंट में कंपनी ने 6 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। इवेंट में लॉन्च किए गए सर्फेस लैपटॉप 3, सर्फेस प्रो 7, सर्फेस ईयरबड्स और सर्फेस प्रो एक्स की बिक्री इसी साल से शुरू होगी। जबकि दो नए प्रोडक्ट न्यू सर्फेस नियो और डुओ (डुअल स्क्रीन टैबलेट) की बिक्री अगले साल से शुरू होगी।
सर्फेस लैपटॉप 3
कीमत: 71 हजार रुपए
इस नए सर्फेस 3 लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है, यह डिवाइस 13.5 इंच और 15 इंच डिस्प्ले साइज में मिलेगा। तो वहीँ इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर है। कंपनी का कहना है कि यह सर्फेस लैपटॉप 2 से दो गुना तेज है। इसमें ऑल डे बैटरी लाइफ मिलती है, इसकी बैटरी को 80% चार्ज होने में एक घंटे से भी कम का समय लगता है।
सर्फेस प्रो 7
कीमत: 53 हजार रुपए
सर्फेस 7 प्रो जो 2 इन 1 पीसी है तो वहीँ इसमें पहले की तरह ही 12.3 इंच का डिस्प्ले और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। इसके इंटरनल फीचर्स को पहले से अपग्रेड किया गया है। आपको बता दे इसके सॉफ्टवेयर में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इसमें इसके ओएस मे फोन कॉल्स का फीचर जोड़ा गया है।
सर्फेस ईयरबड्स
कीमत: 17 हजार रुपए
माइक्रोसॉफ्ट के नए सर्फेस ईयरबड्स के हर बड में दो माइक दिय गए हैं। इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। साथ ही इसमें टच सेंसर्स है, जिससे यूजर म्यूजिक और नोटिफिकेशन नेवीगेच कर सकेगा। साथ ही यह जेस्चर कंट्र्रोल के साथ आता है साथ ही इसमें मल्टीपल टैप कर स्पॉटिफाई खोला जा सकता है।
आपको बता दे यह 60 भाषाओं को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इंटिग्रेशन भी मिलेगा।
POSTED BY : KRITIKA