माइक्रोसॉफ्ट को हुआ 75970 करोड़ रु का मुनाफा
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही जुलाई-सितंबर में 10.7% अरब डॉलर 75970 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 21% ज्यादा है। रेवेन्यू 14% बढ़कर 33.1 अरब डॉलर (2.35 लाख करोड़ रुपए) रहा। प्रति शेयर आय में 21% इजाफा हुआ। यह 1.38 डॉलर रही। कंपनी ने नतीजे जारी किए। माइक्रोसॉफ्ट का वित्त वर्ष जुलाई से जून तक होता है।
बता दे विश्लेषकों की उम्मीद से कंपनी के नतीजे बेहतर रहे, लेकिन सबसे बड़े रेवेन्यू सेगमेंट इंटेलीजेंट क्लाउड में शामिल एज्योर डिविजन की रेवेन्यू ग्रोथ 59% रही। पिछले साल सितंबर तिमाही में 63% थी। कंपनी ने इस डिविजन का रेवेन्यू डॉलर में नहीं बताया। क्लाउड सर्विसेज में कुल रेवेन्यू 11.6 अरब डॉलर (82360 करोड़ रुपए) रहा। यह पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले 36% ज्यादा है।
POSTED BY
RANJANA