माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स ने की पीएम मोदी और आरोग्य सेतु ऐप की प्रशंसा
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कोरोना वायरस संक्रमण से युद्ध में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरोग्य सेतु ऐप की प्रशंसा की है। इस दौरान भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लिए जा रहे फैसलों की बिल गेट्स ने तारीफ की है। इसी के साथ ही, इस माह शुरुआत में लॉन्च किए गए कोरोनावायरस ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु को भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लागू लड़ई में महत्वपूर्ण शस्त्र बताया है। बिल गेट्स ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है, “मैं आपकी सरकार द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म के सही इस्तेमाल से प्रभावित हूं और आपके द्वारा लॉन्च किए गए Aarogya Setu डिजिटल ऐप की सहायता से कोरोनावायरस ट्रैकिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और लोगों को स्वास्थ्य सेवा से जुड़े होने में सहायता मिल रही है।”
RANJANA