माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला के पिता बीएन युगांधर का हुआ निधन

पूर्व नौकरशाह और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के पिता बीएन युगांधर का निधन हो गया. वह 1962 बैच के आईएएस अपनी सहज और साधारण जीवन शैली के लिए जाने जाते थे. वही उनके निधन पर राजनीतिक जगत की हस्तियों ने शोक जताया है.
कहा जाता है बीएन युगांधर 2004 से 2009 तक योजना आयोग के सदस्य रहे, इसके अलावा वह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक भी रहे. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यकाल में वह प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात रहे. इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव भी रहे.

बीएन युगांधर के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, शुक्रवार दोपहर को उनका निधन हो गया. बीएन युगांधर के निधन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी शोक जताया है.
तो वही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी उनके निधन पर शोक जताया है और उनके पुत्र सत्य नडेला को ढाढ़स बंधाया है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वे सेवानिवृत आईएएस बीएन युंगाधर के निधन की खबर सुनकर दुखी है, उन्होंने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्यवयन में अहम भूमिका निभाई. तेलंगाना के मुख्य सचिव एस के जोशी ने युगंधर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह आईएएस अधिकारियों के अगुवा थे और सिविल सेवा अधिकारियों के ताज में हीरा के समान थे. आईएएस एसोसिएशन ने भी इनके निधन पर शोक जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *