मां सिद्धिदात्री की पूजा करने के बाद करे ये आरती
आज नवरात्रि के 9वें दिन मां नव दुर्गा के नवमें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के बाद नवमी तिथि को नवरात्रि व्रत का पारण करने वाले लोग कन्या पूजन के बाद अपना व्रत खोल सकेंगे,
बता दें कि नवमी 6 अक्टूबर 10: 54 am से ही लग चुकी है लेकिन लोग 7 अक्टूबर को अभिजीत और अमृत नक्षत्र के कारण नवमी मनाएंगे. मां सिद्धिदात्री भक्तों को गुप्त सिद्धियां देने वाली हैं. भगवान शिव ने सिद्धि के लिए मां की पूजा अर्चना और तप किया था. नवमी तिथि को मां 7 अक्टूबर को पूजा के बाद करे यह आरती
मां सिद्धिदात्री की आरती:
जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता ।
तू भक्तो की रक्षक, तू दासों की माता ॥
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि ।
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि ॥
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम ।
POSTED BY
RANJANA