महिला नर्सो से अभद्रता करने वाले तब्लीगी जमातियों पर लगेगा NSA
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में एमएमजी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रोके गए तब्लीगी जमात के लोगों की महिला नर्सो के साथ शर्मनाक, अश्लील हरकतों को अत्यंत गंभीरता से लिया है। इस दौरान सरकार का आदेश है कि कोई भी महिला डाक्टर और नर्स जमात के लोगों का इलाज नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को इंदौर नहीं बनने देंगे। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शर्मनाक हरकत करने और उन पर हमला करने वाले लोगों के साथ उन्होंने सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया और कहा कि इनके विरुद्ध कानूनन कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा, अश्लीलता करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने ऐसे सभी लोगों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत इन जाहिलों को हिरासत में लेकर मुकदमा चलाया जाएगा। जिन्दगी बचाने में जुटीं महिला डाक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जो भी अभद्रता करेगा, उस पर रासुका लगेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में किसी भी स्थान पर पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
RANJANA