महिलाओं को सैन्य बलों में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी : सऊदी विदेश मंत्रालय
सऊदी अरब ने महिलाओं को समान अवसर देने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया जिसके तहत ऐलान किया कि अब सऊदी सुरक्षा बलों में महिलाओं की नियुक्ति भी की जा सकेगी। साथ ही सेना समेत तमाम सुरक्षा बलों में महिलाओं को पुरुषों के समान ही वेतन और सुविधाएं दी जाएंगी।
तो वहीँ यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वीजा नीति में सुधार किया गया है। इसके तहत अविवाहित विदेशी पर्यटक एक साथ एक कमरे में रह सकेंगे। सैन्य बलों में महिलाओं की भर्ती के लिए कुछ श्रेणियां तय की गई हैं। उन्हें वही वेतन, भत्ते और सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो पुरुषों के लिए निर्धारित हैं।
posted by : kritika