महिलाओं के लिए वॉशरूम-ऑन-व्हील्स सुविधा हुई शुरू: पुणे
उद्यमी उल्का सादलकर और राजीव खेर ने पुणे में वॉशरूम-ऑन-व्हील्स’ की सुविधा शुरू की है, इस दौरान कोई भी महिला पांच रुपए के शुल्क में वॉशरूम और ब्रेस्टफीडिंग के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती है। इसके अतिरिक्त यहां से कोई भी महिला सैनेटरी नेपकिन और डायपर खरीद सकती है।
12 बसों को टॉयलेट में बदला गया है। इनका अनुरोध है कि हर रोज औसतन 200 से ज्यादा महिलाएं इनका इस्तेमाल करती हैं।
RANJANA