महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ी

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन की समय-सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इस दौरान स्थिति के मुताबिक कुछ जगहों पर लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है, तो कहीं कठोरता बरती जाएगी। वही, मुंबई में कोरोना संक्रमण के मरीजों में बढ़ोत्तरी को देखते यहां विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ये घोषणाएं आज अपने फेसबुक उद्बोधन में कीं।

इस दौरान उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या सर्वाधिक इसलिए है, चूंकि मुंबई एवं पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होने के कारण यहां प्रारंभिक चरण से ही विदेशों से आए कोरोना रोगी बढ़ते रहे। इसी के साथ ही उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस रोगियों की संख्या अधिक दिखने का एक और कारण यहां बड़े पैमाने पर हो रही जांच भी है। मुंबई में अब तक हुई 19,535 से अधिक जांच में 1180 से अधिक लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। मुंबई में अब तक कोरोना से 75 मौतें हो चुकी हैं।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *