महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार का पहला बजट हुआ पेश
महाराष्ट्र में आज महाविकास अघाड़ी सरकार की संयुक्त सरकार का पहला बजट वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में पेश किया। बता दे इस बार 9,510 करोड़ रुपए का घाटे का बजट पेश किया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, बजट में राज्य के किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा। इसमें वे किसान भी शामिल होने जिन्होंने बैंकों से दो लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज लिया है। साथ ही राज्य में 1600 नई बसों के परिवहन विभाग में शामिल करने की ऐलान भी की गई है। इन सभी बसों में वाई-फाई सुविधा होगी। वही, अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के 80 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार कानून बनाएगी। बजट में मुद्रांक शुल्क में 1 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई, वहीं पेट्रोल डीजल में भी 1 रूपये का अतिरिक्त कर लगा के जनता पर आर्थिक बोझ डालने की कोशिश की गयी है,
RANJANA