महाराष्ट्र में बोले योगी कांग्रेस और एनसीपी की जमानत होगी जब्त
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब कांग्रेस और एनसीपी की जमानत जरूर जब्त होगी। मान्यता यह है कि राहुल गांधी जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाती है। महाराष्ट्र में राहुल गांधी के कदम पड़ने का मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन की जीत सुनिश्चित है।
बता दे मुख्यमंत्री ने रविवार को महाराष्ट्र में तीन जनसभाएं की और कांग्रेस व एनसीपी को निशाने पर रखा। उन्होंने यवतमाल, हिंगोली और लातूर में भाजपा, शिवसेना और आरपीआई गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया।
इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के कार्यकाल में बेईमानी और भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा था। जब से महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन की सरकार बनी है, तब से यहां के हर जनपद में विकास की तमाम योजनाएं तेजी से आगे बढ़ी। आज महाराष्ट्र में सुरक्षा का माहौल ऐसा है,
POSTED BY
RANJANA