महाराष्ट्र में चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने दिया बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र में एक रैली में कहा अनुच्छेद 370 पर लोगों को कांग्रेस और एनसीपी से सवाल करने चाहिए। साथ ही शाह ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 56 इंच के सीने वाले इंसान ने एक बार में ही अनुच्छेद 370 को हटा दिया, क्या कांग्रेस और एनसीपी जब वोट मांगने के लिए आएं तो उनसे पूछना चाहिए कि क्या वे जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के एनडीए के फैसले का समर्थन करेंगे।
तो वहीँ शाह ने कहा- देश और महाराष्ट्र की जनता ने मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए वोट दिया। इसके बाद मोदी ने ऐसा कुछ कर दिखाया, जिसका इंतजार देश 70 साल से कर रहा था। बता दे 5 अगस्त को उन्होंने जम्मू-कश्मीर को देश की धारा के साथ मिलाने के लिए अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था।
posted by : kritika