महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार का सामने आया विवादास्पद बयान
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक होते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार का एक विवादास्पद बयान सामने आया है। पवार ने शुक्रवार को औरंगाबाद में एक सभा के दौरान कहा कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है, ऐसे में केवल पुलवामा जैसी घटना ही लोगों का मूड बदल सकती है।
पवार ने कहा- ‘लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्से और तनातनी का माहौल था। हालांकि, सीआरपीएफ जवानों पर पुलवामा में हुए हमले ने पूरे परिदृश्य को बदल दिया था’ आगे उन्होंने यह भी कहा की ‘अब महाराष्ट्र में लोगों के मूड को एक और पुलवामा जैसी घटना से रोका जा सकता है।’ पवार ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने इस साल फरवरी में पुलवामा हमले के बारे में पूछताछ की तो उन्हें संदेह था कि यह जानबूझकर किया गया था।