महामारी से बचने के लिए भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने इस कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए जो हमारी सहायता की है, उसे कभी भुलाया नहीं जाएगा। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मतैक्य व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा कठिन वक्त ही दोस्तों को पास लाता है। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चिकित्सा समुदाय के कोरोना वायरस के उपचार के लिए लड़ने के बीच हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कृतज्ञता व्यक्त की, कोरोना वायरस के उपचार में इस दवा को सहायक माना जा रहा है। ट्रंप ने पीएम मोदी से अपील की थी कि इस दवा के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया जाए, जिसे भारत ने साकार कर लिया है। इससे अमेरिका में कोरोना वायरस से लाखों लड़ रहे लोगों को सहायता मिलेगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने जिस चीज के लिए उनसे आग्रह किया था उसे देने की स्वीकृति देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शोभमान हैं।
RANJANA