महाबलीपुरम बना जिनपिंग के लिए अखंडनीय किला, 500 सीसीटीवी कैमरे लगे
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं तो वहीँ जिनपिंग के दौरे से पहले पूरे महाबलीपुरम को किले में तब्दील कर दिया गया है. इसके तहत सात लेयर के सुरक्षा घेरे में करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.
यही नहीं, जिनपिंग की सुरक्षा के चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बता दे 9 आईएएस अधिकारियों और विभिन्न विभागों के 34 वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है. साथ ही आज शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मामल्लपुरम में अनौपचारिक मुलाकात होगी.
posted by : kritika