महानिदेशक ने दीवाली पर प्रदेश के कुम्हारों को दिया तोहफा
उत्तर-प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने दीवाली पर प्रदेश के कुम्हारों को उपहार दिया है. हलाकि ये तोहफा डीजीपी का एक आदेश है. डीजीपी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के एसपी/एसएसपी को निर्देश भेजे गए हैं कि दीवाली के त्यौहार पर मिट्टी के दियों से सभी थानों को चमकाए, इसी दौरान उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय छोटे दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं से मिट्टी के दिये खरीदें.
POSTED BY
RANJANA