मलमास खत्म होने पर शुरू हुए मांगलिक कार्य
11 जनवरी को गुरु तारा उदय होने और 15 जनवरी को सूर्य के राशि परिवर्तन होने से सूर्य एवं बृहस्पति ग्रह के दोष खत्म हो जाएंगे। यानी मलमास समाप्त हो जाएगा। इस कारण अब शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी, बृहस्पति के अस्त होने से 3 दिन पहले वृद्धत्व दोष और उदय होने के 3 दिन बाद तक बाल्यत्व दोष रहता है। इसलिए नए साल में शादी का पहला मुहूर्त भी 16 जनवरी को होगा। गुरु अस्त होने और धनु मलमास के चलते 16 दिसंबर से मांगलिक कार्य बंद थे।
RANJANA