मरूस्थलीकरण से निपटने का संदेश-मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा में चल रही कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज कॉप के 14वें सम्मेलन को संबोधित करेंगे साथ ही कुछ देर में पर्यावरण बचाने हेतु संदेश को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर भी मौजूद हैं. इस कार्यक्रम में पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पहुंचना था, लेकिन दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से प्रस्तावित मुलाकात के कारण उनका यह कार्यक्रम रद्द हो गया है.
नोएडा के एक्स्पो मार्ट में चल रहे कॉप-14 प्रोग्राम में करीब 196 देश हिस्सा ले रहे हैं. इसका उद्घाटन पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया था. २ सिंतबर को कॉप-14 सम्मेलन की शुरुआत हुई थी यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षण में हो रहा है.
इस सम्मेलन के द्वारा पूरी दुनिया को मरूस्थलीकरण से निपटने का संदेश देगा.दरअसल इस सम्मेलन की अध्यक्षता चीन करते हुए आया है. चीन ने 2017 में इसका आयोजन किया था. 2020 तक इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है. ये कार्यक्रम 13 सितंबर तक चलेगा. भारत में पहली बार बड़े स्तर पर ये कार्यक्रम हो रहा है.