मरकज से लाैटे 86 जमाती मुजफ्फरपुर में गायब, माेबाइल लाेकेशन से जारी खोज
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से 85 से अधिक तब्लीगी जमाती मुजफ्फरपुर में आए हैं। इस दौरान राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी तब्लीगी जमातियाें के नाम पते के साथ उनका माेबाइल नंबर भी जिला प्रशासन के हवाले कर दिए है। अब एसएसपी के गुप्त विभाग में संचालित निगरानी सेल सभी के माेबाइल नंबर काे खोज कर रहा है। और यह पता लगाया जा रहा है कि ये जमाती जिले में कहां-कहां गए। सभी जमातियाें के ब्लड सैंपल का काेराेना की जांच की जानी है।
तब्लीगी जमातियाें की खोजबीन में सभी थानों काे भी यह लिस्ट भेज दी गई है। इसमें से माेबाइल पर संपर्क करने पर 38 से अधिक लाेगाें काे पुलिस ने चिन्हित किया है। अब इन की जांच की जाएगी। किसी में भी काेराेना के लक्षण मिले ताे ब्लड सैंपल पटना भेजा जाएगा।
RANJANA