मरकज में हुई घटना कानून का खुला उल्लंघन करना है: डिप्टी सीएम
खाटू श्याम मंदिर बीरबल साहनी मार्ग में चल रही कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करने आए यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में हुई दुर्घटना कानून का उल्लंघन और लोगों की जान से खेलना है. इस तरह की दुर्घटनाओं से समाज को हानि होती है. लोगों को इस तरह की प्रवृत्ति से बचना चाहिए. जो भी लोग इसके लिए उत्तरदायी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट से लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार हर तरह से साधन कर रही है कि प्रदेश में इस बीमारी को फैलने से रोका जाए. साथ ही कहा कि पीएम मोदी के इरादे के माध्यम प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में इस बात की ठोस व्यवस्था की जा रही हैं कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे.
RANJANA