मयंक अग्रवाल ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक ठोका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम में जगह बना रखी है। तो वहीँ एक के बाद एक उनके बल्ले से दमदार पारियां निकल रही हैं। इसी कड़ी में मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में शतक ठोक दिया है।
बता दे भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक ठोका है। मयंक अग्रवाल ने इंदौर के होल्कर स्टेडिम में बांग्लादेश के खिलाफ 183 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली है। साथ ही इस शतकीय पारी तक मयंक अग्रवाल का स्ट्राइकरेट 55.19 का है। मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक 98 गेंदों में पूरा किया था, जिसमें 9 चौके शामिल थे।
POSTED BY : KRITIKA