मन्नत पूरी होने पर शिव को त्रिशूल अर्पित करते हैं श्रद्धालु
मप्र के होशंगाबाद जिले के अतंर्गत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चौरागढ़ महादेव मंदिर मौजूद है, जहां महाशिवरात्रि तक चलने वाले आठ दिनों के मेले के दौरान नजदीकी प्रदेशों से करीब छह लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को पहुंचते हैं।
महाशिवरात्रि के दिन यहां बड़ी संख्या में लोगो का झुंड उमड़ेगा। कहा जाता है इस मंदिर में मन्नत पूरी होने पर एक इंच आकार से लेकर दो क्विंटल तक वजनी त्रिशूल बाबा को अर्पण किए जाते हैं। चौरागढ़ महादेव की मान्यता को लेकर अनेक कथाएं हैं।
RANJANA