मनोहर लाल ने सिरसी गांव को लाल डोरा मुक्त करके ग्रामीणों को बांटी टाइटल डीड
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गणतंत्र दिवस पर करनाल जिला के गांव सिरसी को लाल डोरा से मुक्त करके ग्रामीणो को उनकी प्रॉपर्टी की टाइटल डीड बाटे। वही, गांव के सामुदायिक विकास के लिए एक करोड़ से अधिक राशि देने की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी इस योजना में प्रदेश के हर जिले से 5-5 गांव का सर्वे कर उन्हें लाल डोरा से मुक्त किया जाएगा और करनाल, जींद व सोनीपत के शहरी क्षेत्र की भी ड्रोन से मैपिंग करवाई जाएगी, वही, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी इस मौके पर मौजूद थे।
RANJANA