मनोहर लाल ने चुनाव पर दिया बयान, कहा ऐसा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार आने पर सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राज्य में विपक्ष खत्म हो चुका है और उनकी पार्टी का किसी दल से नहीं बल्कि अलग-अलग सीटों पर अलग-अलग उम्मीदवारों से मुकाबला होगा। तो वहीँ उन्होंने यह भी बताया कि विपक्ष के पास 90 सीटों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार तक नहीं हैैं।
मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि टिकटों के लिए भाजपा का होमवर्क चल रहा है। चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले पार्टी सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी। चुनाव में मुद्दों और प्राथमिकता से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के बाद सरकार ने बिजली, पानी व सड़क के क्षेत्र में काम किए। मकान और पानी के क्षेत्र में अभी भी काम होना बाकी है।
आगे मनोहर लाल जी ने यह ही कहा की अगले पांच साल में भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा (एचएचई-शी) पर प्राथमिकता से काम करेगी। तो वहीँ मनोहर लाल ने यह तक भी कह दिया की हरियाणा में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी जैसे हालात किसी सूरत में पैदा नहीं होने दिए जाएंगे।