मनोहरलाल ने केजरीवाल पर किए राजनीतिक हमले
भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकार दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के शाहदरा जिला की दो विधानसभा क्षेत्रों शाहदरा और विश्वास नगर में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर राजनीतिक हमले किए।
मनोहर लाल ने केजरीवाल को असत्य संज्ञा देते हुए कहा कि दिल्लीवासियों को झूठ और लूट के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला। केजरीवाल ने जनता को गुमराह करने के लिए सबसे बड़ा झूठ यह बोला कि वे एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे मगर जब नहीं खोल सके तो उन्होंने यह दूसरा झूठ बोला कि उन्हें केंद्र सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है।
RANJANA