मनेठी गांव में बनकर रहेगा एम्स – मनोहर लाल खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एम्स रेवाड़ी जिले के मनेठी गांव में ही बनेगा. उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट एडवाजरी कमेटी ने आपत्ति जताई है, इसलिए ग्रामीण मार्किट रेट पर जमीन उपलब्ध कराए वो एम्स बनवा देंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले एम्स की ससंद से घोषणा की गई और बजट भी पास लिया गया था जिसके बाद फारेस्ट एडवाजरी कमेटी ने मनेठी एम्स वाली जगह को अरावली की जगह बता आपत्ति लगा दी थी, तब से ही ग्रामीण लगातार एम्स बनवाये जाने के लिए संघर्ष कर रहें है.
इसी दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार के प्रति जनता का सकारात्मक दृष्टिकोण है. छह माह पहले ही लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि भाजपा सरकार दोबारा आ रही है.
POSTED BY
RANJANA