मनरेगा मजदूरों को ट्रेनिंग देगी-मोदी सरकार
केंद्र की मोदी सरकार अब मनरेगा मजदूरों को तोहफा देने वाली है. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय ग्रमीण विकास मंत्रालय मनरेगा मजदूरों को प्रशिक्षण देने का एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है. इसके तहत मनरेगा मजदूरों को स्किल्ड कारीगर बनाने के लिए 45 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी.
आपको बता दे कौशल विकास के लिए दी जाने वाली इस ट्रेनिंग का मकसद दिहाड़ी मजदूरों को कुशल श्रमिक बनाना है. इस नई योजना की घोषणा कब की जाएगी, ये तय नहीं हुआ है लेकिन तैयारी शुरू हो गई है. देश के सभी राज्यों से इसके आंकड़े भी मांग लिए गए हैं. सूत्रों के अनुसार इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, नार्थ ईस्ट जैसे राज्यों से की जा सकती है. साथ ही मोदी सरकार ने मनरेगा में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए इस स्कीम को डिजिटल करने की योजना बनाई है.