मध्य प्रदेश में शराब की दुकानें हुई बंद: शिवराज सरकार
मध्य प्रदेश सरकार ने देश भर में लॉकडाउन के दौरान आदेश जारी किया, जिसमें शराब की दुकानों के मालिकों को अपने आउटलेट बंद रखने को कहा गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश हैं।
इसके अतिरिक्त अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार ने राज्य में सिनेमा हॉलों को भी 14 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। वही, सरकार ने पहले आदेश दिया था कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद रखा जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि भारत बंद के दौरान शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया जाए। वही, मध्य प्रदेश में अब तक 33 मामले covid-19 के आ चुके हैं।
RANJANA