मध्य प्रदेश के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने दिया बयान
मध्य प्रदेश के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने विवादास्पद बयान देते हुए रीवा में पार्टी के किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान कहा कि अगर कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे, गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा। वहीँ प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं।
बता दे जनार्दन मिश्रा पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं साथ ही रीवा संसदीय सीट से दो बार चुनाव भी जीत चुके हैं। भाजपा ने 2014 और 2019 में उन्हें चुनाव मैदान में उतारा था। आगे मिश्रा ने रीवा के कार्यक्रम में कहा कि कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश में विभाजन और विनाश की राजनीति कर रही है।
POSTED BY : KRITIKA