मध्यप्रदेश सरकार हर जिले में नदी किनारे बनाएगी गौ-वंश अभयारण्य
विदिशा में गौशाला निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने जानकारी देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार राज्य के हर जिले में नदी किनारे की जमीन पर गौ-वंश अभयारण्य बनाएगी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निराश्रित गौ-वंश की देखभाल के लिए प्रदेश में एक हजार गौ-शालाओं का निर्माण कराया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौ-शालाओं में जलापूर्ति के लिये ट्यूबवेल खनन कराएं। मनरेगा योजना में गौ-शाला निर्माण में राशि की कमी होने पर पंच-परमेश्वर योजना में पशुओं के लिये पीने के पानी की नालनुमा नाली बनवाई जाये।
POSTED BY
RANJANA