मध्यप्रदेश में भी रहेगा 3 मई तक लॉक डाउन: सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संचालन में हम कोरोना वायरस से लड़ाई जीतेंगे। इस दौरान सीएम चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 3 मई तक लॉक डाउन लागू रहेगा। मध्य प्रदेश में लाॅक डाउन का रूप क्या होगा इस संबंध में 15 अप्रैल को दिशा निर्देश लागू कर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फिर पूरे राष्ट्र का नेतृत्व किया है। चौहान ने कहा कि पूर्ण राष्ट्र और मध्यप्रदेश को उन्होंने कोरोना वायरस को पराजित करने के लिए जो मार्ग दिखाया है, उसी पर चलकर हम अवश्य ही अतिशीघ्र कोरोना को समाप्त करेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का हम सचमुच पालन करेंगे चूंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोककर उसे खत्म करने का यही सबसे अच्छा उपाय है।