मदर डेयरी ने 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया दूध
मदर डेयरी ने दूध 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है. यह फायदा आपको बिना पैकेट वाले मतलब खुले हुए दूध पर मिलेगा. कीमत में यह कमी करने के पीछे बड़ी मुहिम छिपी हुई है. यह मुहिम है पर्यावरण बचाने की. प्लास्टिक पर प्रतिबंध की मुहिम में योगदान के लिए मदर डेयरी ने ग्राहकों से पैकेट वाले दूध की बजाय टोकन वाला दूध खरीदने की अपील की है.
बता दे टोकन वाले दूध के लिए ग्राहकों का रुझान बढ़ाने के लिए मदर डेयरी इसे 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता बेचेगी. कंपनी के एमडी संग्राम चौधरी ने बताया कि टोकन वाले दूध की बिक्री बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हर घर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी,
POSTED BY
RANJANA SHRIVASTAV