मजदूरों को भरण-पोषण के लिए 1000 रुपये प्रति व्यक्ति देगी: योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पूरे देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश सरकार पूरी सतर्कता बरत है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से 35 लाख मजदूरों को प्रतिपालन के लिए 1000 रुपये प्रति व्यक्ति देगी। बता दे यह भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा। इसी दौरान उन्होंने मनरेगा मजदूरों को तुरंत भुगतान देने का फैसला किया है। इसी के साथ ही उन्होंने 1.65 करोड़ से ज्यादा अन्त्योदय योजना, मनरेगा और श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं दिहाड़ी मजदूरों को एक माह का निशुल्क राशन अप्रैल में मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है, सहज रूप से हमें संक्रमण को हर हाल में रोकना होगा।
RANJANA