मजदूरों के खातों में जमा किए रुपए: मध्यप्रदेश सरकार
मध्यप्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन को देखते हुए मजदूरों के खातों में 88 करोड़ 50 लाख 89 हजार रुपये जमा कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से सिंगल क्लिक के द्वारा आठ लाख 85 हजार 89 पंजीकृत निर्माण मजदूरों के खाते में श्रम सेवा पोर्टल के माध्यम से एक हजार रुपये की आपदा राशि जमा की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजमर्रा की आवश्कताओं के लिए निर्माण के लिए मजदूरों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए एक हजार रुपये राहत राशि देने का ऐलान किया था।
सूत्रों के अनुसार, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में प्रति श्रमिक के हिसाब से एक हजार रुपये जमा कराए गए हैं।
RANJANA