मकान मालिक अभी किराएदारों से घर खाली न कराएं: सीएम शिवराज चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फेसबुक लाइव के द्वारा से प्रदेश की जनता से प्रत्यक्ष संचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को लेकर सरकार पूरी तरह आपके साथ है। सामाजिक दूरी बनाये रखें, आइसोलेशन में रहें, घबराए न। हम इस संकट पर पूरी तरह सफलता हासिल करेंगे। वही, उन्होंने मकान मालिकों से कहा कि वे मनुष्यता के नाते कोरोना की बढ़ती महामारी के दौरान किरायेदारों से मकान खाली न कराएं और इस समय किराए के लिए परेशां न करें। स्वास्थ्य कर्मियों से भी मकान खाली नहीं कराया जाएं। उन्होंने फैक्ट्री मालिकों से कहा कि वे अपने मजदूरों का इस समय पूरा ध्यान रखें। उनके भोजन, आवास आदि की समुचित व्यवस्था करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गरीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न मिलेगा। प्रत्येक गरीब को आगामी तीन माह तक उचित मूल्य राशन नि:शुल्क मिलेगा, चाहे वह समुचित मूल्य उपभोक्ता हो या नहीं। बाहर से आए मजदूरों, गरीबों के लिए भी निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है। केंद्र सरकार के ऐलान के मुताबिक दाल भी दिलाई जाएगी।
RANJANA