मंदिर के द्वार तीन महीने तक न करें बंद

घर में भगवान के लिए भी मंदिर या पूजाघर बनाना बहुत जरुरी आवश्यक होता है। घर को मंदिर कहा जाता है। घर में पूजाघर होने से सकारात्मक ऊर्जा प्रदान होती रहती है। बताया जाता है, घर में पूजाघर होने से सौभाग्य का आगमन होता है। घर में मंदिर को लेकर कुछ आसान से तरीके बताए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

अपने घर को तीन माह से अधिक समय तक खाली न छोड़ें। घर के भंडार को भी कभी खाली न रखें। अगर कहीं जाना है तो कभी पूजाघर में ताला लगाकर न जाएं। अगर मकान वर्षों से खाली पड़ा है तो ऐसे मकान को वास्तुशांति के बाद उपयोग में लाएं। वास्तु के अनुसार घर का मंदिर रसोईघर में नहीं होना चाहिए। पूजाघर में भगवान श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति को कभी भी खड़ा न रखें। पूजा स्थल अंधेरे में न हो।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *