मंत्रियों व विधायकों से वेतन में 30 फीसद कटौती का आग्रह: जगदीप धनखड़
केंद्र सरकार के निर्णय के बाद बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए सभी सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों के वेतन में कटौती के राज्य के मंत्रियों और विधायकों से भी एक समान दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया है।
इस दौरान राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस से जंग के लिए प्रधानमंत्री, सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों के वेतन में 1 साल के लिए 30 फीसद की कटौती का केंद्र ने निर्णय लिया है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व राज्यपालों ने भी एक सामाजिक आभार के रूप में तत्परता से 1 साल तक 30 फीसद कम वेतन लेने का ऐलान किया है, इस दौरान उन्होंने कहा, कि मैं केंद्र के आधार पर बंगाल की मुख्यमंत्री से राज्य के मंत्रियों व विधायकों के भी वेतन में 30 फीसद की कटौती करने का आग्रह करता हूं इसलिए कि इस धन का उपयोग कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में किया जा सके।’
RANJANA