मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीएस येडियुरप्पा ने दिया बयान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येडियुरप्पा ने साफ किया कि केवल उन्हीं विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा जिहोने हाल के उपचुनाव में जीत हासिल की हैं. उपचुनाव में 15 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद भाजपा विधानसभा में आसानी से बहुमत जुटाने में सफल हो गई है. इसके बाद से मंत्री पद के लिए
पक्ष जुटाव चल रही है.
POSTED BY
RANJANA