भ्रष्ट नेताओं ने युवाओं के सपने बर्बाद किए: राज्यपाल सत्यपाल मलिक
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीमाता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, कि भ्रष्ट नेताओं, ताकतवर लोगों ने जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के सपनों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने एक तरफ मुख्यधारा वाली पार्टियों के नेताओं, हुर्रियत को लताड़ा तो और दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर बैंक में भ्रष्टाचार की परतों को खोला।
इसी दौरान राज्यपाल ने कहा कि अगर नेताओं, नौकरशाहों ने दिल्ली से आए पैसे का सही इस्तेमाल किया होता तो लोगों के घरों की छत भी सोने की होती। हालत यह है कि जब मैं बाबा अमरनाथ यात्रा गया तो देखा कि पिठ्ठू वालों के पास स्वेटर भी नहीं था। यहां के नेताओं का एक घर कश्मीर में, एक दिल्ली में, एक दुबई में और एक लंदन में है। स्वयं लाखों-करोड़ों कमाते हैं पर बच्चों को ईमानदारी से नौकरी भी नहीं दे सकते।
POSTED BY
RANJANA