भोपाल नगर निगम के बंटवारे पर तेज हुआ विवाद
भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल नगर निगम के बंटवारे के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी कर ली है. विरोध की रणनीति बनाने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भोपाल मेयर आलोक शर्मा विधायक विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर और पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता भी शामिल हुए. बीजेपी ने तय किया है कि वो भोपाल नगर निगम को दो हिस्सों में बांटने और मेयर चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से कराए जाने का हर स्तर पर विरोध करेगी.
बता दे बीजेपी नेता जिलों से लेकर पंचायत तक हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और इन हस्ताक्षर को राज्यपाल तक भेजेंगे. इसके साथ ही बीजेपी के जनप्रतिनिधि भोपाल नगर निगम को दो हिस्सों में बांटने वाले ड्राफ्ट पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने कलेक्टर कार्यालय तक भी पहुचेंगे.
POSTED BY
RANJANA