भोपाल कॉपरेटिव बैंक में करोड़ों का घोटाला हुआ उजागर
मध्यप्रदेश के जाने-माने ई टेंडर, एमसीयू और सिंहस्थ घोटाले के बाद अब हुए एक और घोटाले पर EOW ने शिकंजा कसा है. नया घोटाला भोपाल कॉपरेटिव बैंक से जुड़ा हुआ है, जिम्मेदारों ने जमाकर्ताओं का पैसा बिना किसी गारंटी और सुरक्षा के चिटफंड कंपनियों में लगा दिया.अब ये चिटफंड कंपनियां न मूलधन लौटा रही हैं और न ही ब्याज दे रही हैं.
आपको बता दे EOW की जांच में भोपाल कॉपरेटिव बैंक में करोड़ों का घोटाला प्रकाशित हुआ है. बैंक के जिम्मेदारों ने चिटफंड कंपनियों में निवेश कर दिया. 111 करोड़ को एनपीए बताकर डूबत खाते में डाल दिया. EOW अब जल्द इस घोटाले में एफआईआर दर्ज करने जा रही है.
POSTED BY
RANJANA