भूपेंद्र सिंह हुड्डा एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में अदालत में हुए पेश
हरियाणा की विशेष ईडी कोर्ट में एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अदालत में पेश हुए, परंतु एजेएल हाउस के चेयरमैन सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे। बता दे मामले में की अगली सुनवाई चार मार्च को होगी। बचाव पक्ष ने ईडी से डाक्यूमेंट्स की मांग की थी, जोकि चालान के साथ नहीं मिले थे। वही, डाक्यूमेंट्स ईडी ने ईडी कोर्ट में पेश किए। एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में अगली सुनवाई में बचाव पक्ष डॉक्युमेंट्स की स्क्रूटनी करेगा,
RANJANA