भिलाई इस्पात संयंत्र को हुई 200 करोड़ की चपत: चेयरमैन
सेल चेयरमैन ने भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल इकाइयों में ठेका मजदूरों की मौत का राज खुद खोल दिया है। दो साल तक लंबी ट्रेनिंग लेने वाले नियमानुकूल कर्मचारियों से खतरनाक काम कराने के बजाय ठेका मजदूरों को आगे किया जा रहा है। इस कारण से हादसों का लेखाचित्र बढ़ता जा रहा है। इससे सेल को 200 करोड़ रुपये का इक्यूपमेंट और प्रोडक्शन नुकसान हुआ है।
POSTED BY
RANJANA