भारत से तुर्की जा रहे पर्यटकों के लिए जारी की एडवाइजरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन की यात्रा को रद कर दिया गया है। वहीँ आज भारत सरकार द्वारा भारतीय पर्यटकों के समक्ष एडवाइजरी जारी की गई है जिसके तहत इस एडवाइजरी में भारत सरकार ने तुर्की जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए सलाह जारी करते हुए अत्यधिक सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे को उठाने और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स में पाकिस्तान का समर्थन करने पर भारत ने तुर्की से दूरी बना ली है। वहीँ इसके मद्देनजर ही तुर्की को कड़ा संदेश देते हुए पीएम मोदी ने अपना दौरा रद कर दिया।
बता दे तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कश्मीर मुद्दे को उठाने के बाद भारत और तुर्की के रिश्तों में बदलाव आ गए हैं। साथ ही एर्दोगन ने न सिर्फ कश्मीर का मुद्दा बल्कि भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन का भी जिक्र कर डाला था।
POSTED BY : KRITIKA